
– मौजूद रहे जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल
– कैबिनेट मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां ।
Bindki/Fatehpur । उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित के लिए लगातार कम कर रही है । जहां भी कोई समस्या आती है । सरकार उनके साथ खड़ी है । यह बात कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने नगर के ललौली रोड स्थित न्यू वेद गेस्ट हाउस में मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति के पदाधिकारी को शपथ दिलाने के मौके पर कही ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने जन्मदिन पर और भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के मौके पर अनेक योजनाओं की शुरुआत की है । जिसके चलते विश्वकर्मा समाज के साथ-साथ अन्य समाज के छोटे उद्योग करने वाले लोग आत्मनिर्भर हो सकेंगे । वह अपना व्यापार कर सकेंगे और उन्हें बिना रन के यह काम करने के लिए लोन दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि व्यापार संगठन के लोगों को हर्ष में वह सहायता करेंगे । जहां भी आवश्यकता होगी । उन्हें हर हाल में उनका प्रोत्साहित किया जाएगा ।
वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि वह हमेशा व्यापारियों का सहयोग करते हैं जहां भी जरूरत होगी उनका सहयोग किया जाएगा कोई भी अधिकारी उनका उत्पीड़न नहीं कर पाएगा ।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मिलकर मिलर्स एवं गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष शिवम गुप्ता,महामंत्री रवि गुप्ता “गौरव”, उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा,भूपेंद्र उमराव,सलिल कुमार,सौरभ गुप्ता, चंद्र प्रकाश गुप्ता,गौरव गुप्ता,संजीव,उदय साहू,कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता,संगठन मंत्री अनिल सोनकर,अंकित गुप्ता,हिमांशु,नवीन गुप्ता, प्रांजल तिवारी के अलावा सोशल मीडिया प्रभारी अनुपम दुबे के अलावा रिंकू दुबे,नीरज गुप्ता आदि को शपथ दिलाई । संचालक में आनंद गुप्ता ने अपनी सहभागिता दिखाई ।