
– स्कूल के बेहतर विकास के लिए “हमारा विद्यालय-एक नजर” और “स्कूल प्रबंधन समिति” चार्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव को किया गया प्रदान ।
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश राज्य में सरकार के सहयोग से बालिका शिक्षा पर पिछले 3 सालों से कार्य कर रही एजुकेट गर्ल्स संस्था जिला फतेहपुर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन, ठहराव और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों को संचालित करती है ।
आज संस्था के कार्यकर्ताओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पंकज यादव को “हमारा विद्यालय-एक नजर” और “स्कूल प्रबंधन समिति” चार्ट और इसके साथ ही सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा को बढ़ावा देने तथा विद्यालय को स्वच्छ और बेहतर शैक्षिक परिवेश बनाने के लिए संस्था ने विभिन्न तरह के पोस्टर और बैनर प्रदान किया ।
इन दो चार्ट का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में निर्मित और नवनिर्मित विभिन्न संसाधनों के मुख्य घटकों पर ध्यान केंद्रित करना और विद्यालय में गठित स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताना ।
फतेहपुर के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन के लिए संस्था ने “हमारा विद्यालय-एक नजर” चार्ट और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके कार्य के प्रति सजग करने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति चार्ट जिलें के 851 स्कूलों में वितरण किया जाएगा ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने कहा “संस्था की यह पहल बहुत उपयोगी है और इसमें बहुत सरल और आसान तरीके से समझाया गया है । इससे स्कूल के विकास में सहयोग मिलेगा और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य अपने कार्यों को सही तरीके से समझेंगे तथा अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे ।”
एजुकेट गर्ल्स संस्था के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर अर्जुन कुमार ने कहा “एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा तैयार किया गया यह चार्ट विद्यालय के विकास हेतु बहुत मददगार साबित होगा । इसके माध्यम से स्कूल के सभी पहलुओं पर नजर रखने तथा ट्रैक करने में आसानी होगी और स्कूल प्रबंधन समिति चार्ट के माध्यम से SMC के सदस्यों को उनके कर्तव्यों के बारे में समझा कर जागरूक किया जाएगा ।”
इस अवसर पर डीसी (गर्ल्स) डॉ० विवेक शुक्ल,संस्था के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अर्जुन कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारी नूरीश परवीन, ब्लॉक ऑफिसर गुलिस्ता खान,अखिलेश,प्रमोद,अभय, दीपक,नागेंद्र, हेमंत मौजूद रहें ।
Sir its real website