
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक शातिर अपराधी को 01 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक उदय सिंह के निर्देशानुसार जनपद फतेहपुर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं । अभियान के तहत आज मुसाफा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह अपने हमाराह सिपाही अखंड प्रताप सिंह व रावत सिंह के साथ देवमई मेल परिसर में चेकिंग अभियान चला रहे थे । इसी दौरान खास मुखबिर ने सूचना दी कि दुर्गापुर मोड़ से 100 कदम दूर टिकरा की तरफ एक झोला लिए संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है ।
सूचना के आधार पर दुर्गापुर में दबिस देकर पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया । जिसने अपना नाम अंकित गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी बकेवर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर बताया । गिरफ्तार अभियुक्त अंकित के पास से एक सफेद झोले की तलाशी के दौरान 1 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना किया ।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अंकित पर कानपुर की कोतवाली घाटमपुर व जनपद के बकेवर सहित अलग अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत 10 मुकदमे दर्ज हैं । गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है ।