
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के एक गाँव मे एक युवती को गांव का ही एक युवक अपने साथ बहला-फुसला कर भगा ले गया । युवक के बहकावें में आई किशोरी अपने घर से जेवर भी साथ ले गयी ।
युवती के पिता ने बकेवर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 25 वर्षीय बेटी को बीते दिनों गाँव का ही रजत पुत्र उमाशंकर ने फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है । पिता ने बताया कि युवती रजत के बहकावें में आकर घर से एक जोड़ी सोने के कान के टप्स व एक जोड़ी सोने की झुमकी और चांदी की एक जोड़ी पायल भी साथ मे ले गयी है । हालांकि परिजनों ने युवती की काफी खोजबीन की लेक़िन सफलता नही मिली । जिससे परेशान होकर परिजनों ने बकेवर थाने में शिकायत की ।
इस प्रकरण में थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक रजत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामलें की जाँच की जा रही है ।