
कानपुर : गुरूवार को अर्तिका सेवा संस्थान की ओर से किदवई नगर स्थित वृद्धाश्रम में मातृ दिवस व पित्र दिवस मनाया गया ।
संस्था की अध्यक्ष एकता केसरवानी ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर में इस बार मातृ दिवस व पित्र दिवस लाॅकडाउन में बीत गया । जिसे अब हमनें व्रद्धजनों के साथ मनाते हुये उनके लिए नाश्ते का इंतजाम कराया वृद्ध आश्रम में केक काटकर मनाया गया मातृ एवं पित्र दिवस महोत्सव मनाया गया
। साथ ही उनके साथ गीत चुटकुलों व डांस से मनोरंजन भी किया गया । कार्यक्रम में कोविड के नियमों का पालन करते हुये सभी को मास्क पहनाया और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्ष एकता केसरवानी ,सचिव गूंजा केसरवानी,सुनीता किचन से सुनीता श्रीवास्तव श्री गोपाल तुलसियान मनोज कुमार शुक्ला (महाकाल)वे आशा की किरण से रितिका गुप्ता बूंद सेवा संस्थान से दीपिका सिंह सेंगर ,विनीता अग्रवाल ,सुरभि दिवेदी,माला सिंह हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन से आदित्य पोद्दार आदि लोग शामिल रहे ।