
फतेहपुर : उपजिलाधिकारी सदर फतेहपुर व खाद्य निरीक्षक की मौजूदगी में ललौली पुलिस ने छापामार बहुआ कस्बे से 1500 लीटर अपमिश्रित सरसों का तेल बरामद किया है ।
ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना के आधार पर उपजिलाधिकारी व खाद्य निरीक्षक के साथ बहुआ कस्बे में दीपक गुप्ता के घर दबिश देकर छापा मारा गया जहां 1500 लीटर अपमिश्रित सरसों का तेल बरामद हुआ।खाद्य निरीक्षक द्वारा तेल का नमूना लेकर तेल की गुणवत्ता की जांच हेतु भेजा गया है ।
गुणवत्ता रिपोर्ट आने के बाद तेल की गुणवत्ता का पता चलेगा । इसके साथ अन्य विधिक कार्यवाही की गई है ।