
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट द्वारा आयोजित विशेष वैक्सीनेशन मेगा कैंप में कुल 372 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। संगठन के पदाधिकारियों ने अन्य लोगों से भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया ताकि कोरोनावायरस संक्रमण से बचा जा सके ।
आज शनिवार को नगर के रामलीला मैदान के समीप स्थित राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी पुस्तकालय परिसर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट की नगर इकाई द्वारा एक विशेष व्यक्ति नेशन मेगा कैंप लगाया गया । यह विशेष वैक्सीनेशन मेगा कैंप सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हो गया और शाम 4:00 बजे तक चलता रहा दिन भर में 372 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई ।
सुबह 10:00 बजे से ही वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आने लगे थे । महिलाओं पुरुषों तथा युवाओं की भारी भीड़ थी ।वैक्सीन लगवाने सभी के रजिस्ट्रेशन किए जा रहे थे । वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को व्हिच को फल तथा जूस भी दिया जा रहा था ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट के नगर अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्रउर्फ मोना ओमर ने कहा कि उनके संगठन द्वारा लगातार विशेष वैक्सीनेशन मेगा कैंप लगाए जा रहे हैं ।अब तक कई हजार लोगों ने कैंप में आकर वैक्सीन लगवाने का काम किया है । संगठन की अपील है कि जो लोग भी रह गए हैं वह भी वैक्सीन अवश्य रूप से लगा ले जिनकी पहली रोज लग चुकी है । वह निर्धारित समय के अनुसार अपने समय पर दूसरी दोष भी लगवाने का काम करें ताकि कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से बचा जा सके ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंचनपुर के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर के अलावा संगठन के पदाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज,मोहम्मद ताज, डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता,समाज सेविका स्वाति ओमर,बृजेंद्र उर्फ अज्जू ओमर,मंगलम,कन्हैया,जफर,अनूप गुप्ता,प्रशांत तोमर, गोविंद गुप्ता ,एजाज के अलावा सी एच ओ अनुपमा तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।