
– मुख्य विकास अधिकारी के न आने पर एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न
संवाददाता : अमित कुमार ‘देव’
बिन्दकी-फतेहपुर : कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से समाधान दिवस पर रोक के बाद तथा फिर पंचायत चुनाव पर लगे आचार संहिता की वजह से समाधान दिवस कुछ समय के लिए स्थगित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस आज पुनः शासन प्रशासन की मंशा के अनुसार नए त्रैमासिक रोस्टर ,नए समय सारणी के अनुसार शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस शुरू हुआ ।
वही आज जनपद फतेहपुर की बिन्दकी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी को आना सुनिश्चित हुआ था लेकिन उनके न आने पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस तहसील सभागार कक्ष में समपन्न हुआ । 10 बजे से फरियादी आना शुरू हो गए थे । आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत कुल 25 प्रार्थना पत्र आये । जिसमे से राजस्व की 11, पुलिस विभाग की 08 ,विकास की 01और 05 अन्य
समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा दिए गए ।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों को उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया ।
कोरोना की वजह से पिछले लंबे समय से तहसील दिवस का आयोजन नहीं किया जा रहा था ।
गत दिवस शासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद आज प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया । जिसकी वजह से क्षेत्र के फरियादियों को यह पता नहीं था कि तहसील दिवस शुरू हो गया है । यही वजह है कि फरियादी कम आए ।
लेकिन ये कहना भी गलत नहीं है कि उपजिलाधिकारी बिन्दकी के बेहतर कार्यप्रणाली को देखते हुए शिकायतों में कमी आयी है । उपजिलाधिकारी द्वारा अपने ऑफिस पर सुबह से शाम तक बैठकर लोगो की समस्यायें सुनते रहते हैं और उनका निस्तारण भी त्वरित करते हैं । चाहे वह किसी भी विभाग की हो ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी के अलावा तहसीलदार चंद्रशेखर यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।