
कानपुर । कानपुर कमिश्नरेट के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुर गांव में सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ।
इस संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा महाराजपुर थाने में शिकायत की गई । जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई । मिली जानकारी के अनुसार प्रेमपुर निवासी विद्याकांत उत्तम ने बताया कि उनका मोटर बैंडिंग का बड़ा कारोबार करते है । और उनके तीन लड़के और बेटी लखनऊ गोमती नगर में रहते हैं और वहां पर अपना निजी बिजनेस करते है । 17 सितंबर को वह इलाज के लिए लखनऊ के वेदांता अस्पताल गए थे । इसलिए मकान में कोई नहीं था । अज्ञात चोरों ने इस सूने मकान को निशाना बनाते हुए ताले-तोड़कर अलमारियों और अन्य स्थानों पर रखी नकदी, सोने-चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान पार कर लिया जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये आंकी जा रही है ।
घटना की जानकारी पड़ोसियों ने फोन द्वारा दी । जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य खंगाले है । पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है । वहीं आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है । जिससे आरोपियों की पहचान हो सके और इस वारदात का खुलासा किया जा सके । इस सम्बंध में सरसौल चौकी प्रभारी पवन तिवारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा ।