
बकेवर/फतेहपुर । आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत प्रदेश में ‘मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन 30 सितम्बर 2023 तक निर्धारित है । निर्धारित कार्यक्रम के अर्न्तगत आज जनपद के 13 विकास खण्डों की 19 ग्राम पंचायतों कमशः ढोडियाही,बैरमपुर,भरसंवा ,अकबरपुर इटरौरा,फरीदपुर,बेर्राव, घनघौल, मलांव, बकेवर बुजुर्ग,जोगापुर,गढा, ब्राम्हणपुर, किशोई, राजापुर कस्बा, पैगम्बरपुर रिकौहा, करमोन, इटैली, रसूलपुर, लखमीपुर व मोहलिया में अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम अर्न्तगत उत्सवी वातावरण में टीम के साथ प्रत्येक घर से मुटठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त किये जाने का कार्यकम सम्पन्न कराया गया है । जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत अधिकारी,ग्राम रोजगार सेवक,आशा बहू, आंगनबाडी कार्यकत्री,पंचायत सहायक आदि उपस्थित रहे ।