
– जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई गोष्ठी ।
– सभी मंडलों के शक्ति केंद्रों में पार्टी पुरोधा के चित्र पर पुष्पांजलि
फतेहपुर । जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में गोष्ठी के साथ ही सभी मंडलों के समस्त शक्ति केंद्रों में पं० दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही स्नेह भाव से मनाई गई ।
जिला पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व उपस्थित नेताओं द्वारा पार्टी के महापुरुष पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
जिलाध्यक्ष द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन की विस्तृत ब्याख्या की गई ।
श्रीपाल ने कहा कि आज की वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निरंतर दीनदयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय की परि कल्पना को साकार करने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने अपने सम्बोधन में कहाकि आ 25 सितंबर हमारे लिए मामूली दिन नहीं है बल्कि यह वह दिन है जिस दिन भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष का जन्म हुआ । भारतीय जनता पार्टी के छय प्रमुख दिवसों में आज के दिन का विशेष महत्व है ।
हमारे प्रणेता जिन्होंने समाज के अति पिछड़ों शोषितों और पंक्ति में खड़े सबसे पीछे रहने वाले आमजनों की सम्पन्नता के संकल्प की चिंता की । जिनकी विचारधारा के मूल सिद्धांत पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और विभिन्न गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई जिसका धरातल पर अब असर भी दिखाई देने लगा है और देश लगातार विश्व में अपना मान स्थापित कर नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री उदय लोधी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला,पुष्पराज पटेल,शैलेन्द्र रघुवंशी, कुलदीप भदौरिया, मनोज मिश्रा,शुशीला मौर्य,पुष्पा पासवान,असलम सिद्दीकी ,मंजू शुक्ला, सुमित द्विवेदी, देव राज सिंह,अतुल त्रिवेदी,रिंकू लोहारी सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
असोथर मंडल के असोथर नगर स्थित असोथर पब्लिक स्कूल में पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया ।
उन्होंने कहा कि पंडित जी द्वारा अपने अल्पकालीन जीवन को पूरी तरह से समाज निर्माण में लगा दिया गया । आज उनके सिद्धांतों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी समाज मे समता समरसता,समानता स्थापित कर रही है ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक आदित्य अग्निहोत्री, पुष्पराज मौर्य, अनूप अग्रहरि, सौरभ अग्निहोत्री, रिंकू, उपेन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।