
कानपुर । कानपुर शहर में गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । नवयुवक कमेटी कांशीराम कालोनी उस्मानपुर के द्वारा शहर के उस्मानपुर में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया । जहां शाम को कलाकारों द्वारा भजन व सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अजय कपूर ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की । वहीं,श्री नवयुवक कमेटी ने पूर्व विधायक अजय कपूर को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया । अजय कपूर ने सभी शहर वासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी । भगवान गणेश सभी के ऊपर कृपा बनाए रखे सभी का जीवन सुखमय मंगलमय हो ।
वहीं, कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन के सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । इस अवसर पर श्री राम, सुनील, विजय, कैलाश, बृजलाल, साहिल, साबू लाल, महेश, राज, करन, मोनू, रोहित, आदित्य, नितिन, पवन,आजाद, मोगली, संदीप, ईशु, दीपू आदि लोग मौजूद रहे ।