
– चयनित लोगों को एक लाख रुपए का प्रशस्तिपत्र भी दिया जाएगा
फतेहपुर । गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव पत्र 22 सितम्बर 2023 के क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि वर्ष 2023-24 के लिए गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के आवेदन मांगे गए हैं । जिसमे पुरस्कार के लिए अर्हतय निम्म् प्रकार निर्धारित की गई है ।
भारत का मूल नागरिक हो ।
उ0प्र0 राज्य के सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता हो । मानवधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो । गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यतियों में से कोई व्यक्ति, जिसने मानवधिकारो की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हो,इसको सार्वजनिक रूप से सम्मनित करने के उद्देश्य से उ0प्र0 द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी की जन्म दिवस 05 जनवरी पर राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रु० एक लाख का प्रस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने बताया कि मापदंडों को पूरा करने वाले पात्र महानभवो के प्रस्ताव,उनके द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्यो का तत्थात्मक विवरण एवं अभिलेखी साक्ष्य के साथ 03 दिन अंदर ए0जे0 ए0 कलेक्ट्रेट/में आवेदन जमा करे आवेदन का प्रारूप सूचना कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं ।