
बकेवर/फतेहपुर । देवमई विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय गंगचौली खुर्द में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता डायट मेंटर विनय कुमार मिश्र के द्वारा की गई ।
डाइट मेंटर विनय कुमार मिश्रा द्वारा अभिभावकों से संवाद स्थापित करते हुए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय समय से भेजना एवं पूर्ण रूप से ड्रेस पहनकर भेजें, समय-समय पर विद्यालय आकर अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति जानने का प्रयास करें एवं अमूल्य सुझाव भी दे,साझा करें,डाइट मेंटर द्वारा डीबीटी, आधार कार्ड,आत्मीय संबंधों,पर विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही संचारी रोग रोकथाम हेतु प्रायसो पर चर्चा की गई । डाइट मेंटर द्वारा विद्यालय के बच्चो का निपुण असेसमेंट किया गया व विद्यालय की शैक्षिक प्रगति की सराहना की ।
इस कार्यक्रम के दौरान आलोक द्विवेदी एआरपी,ग्राम प्रधान विवेक कुमार,प्रधानाअध्यापक आशीष पांडे व शिक्षक शत्रुघ्न सिंह,राशु शुक्ला,अदित्य पांडे,विनोद कुमार,सुरेखा सिंह,योगेंद्र पाल आदि लोग उपस्थित रहे ।