
कानपुर । कानपुर के नरवल तहसील में गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया । सरसौल कस्बा स्थित श्री लोक पालेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के 13वें आयोजन के सातवें दिन श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन से पूर्व हवन पूजन कर गणपति बप्पा से अगले वर्ष जल्दी का आने का आवाहन करते हुए पूरे क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई ।
सरसौल कस्बा स्थित श्री लोक पालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री गजानन कल्याण कमेटी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 13वां श्री गणेश महोत्सव मनाया गया । गणेश चतुर्थी के दिन से एक सप्ताह भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कलाकारों द्वारा भगवान के भजन में गायकों द्वारा प्रस्तुत भजनों व सुंदर-सुंदर झांकियों के बीच भक्त खूब थिरके ।
गणपति बप्पा मोरया…. मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष से सरसौल कस्बे की सड़कें गूंजती रही । इसको देखो वहीं अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहते थे । हर तरफ रंगों और फूलों की होली खेलने वालों की भीड़ लगी थी । गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाचते-झूमते नजर आए । इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया ।
श्रद्धालु अपने आराध्य को लेकर सरसौल स्थित काली मंदिर के पास के घाट पर पहुंचे, तो उनके साथ सेल्फी लेने का दौर शुरू हो गया । अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया । गणपति की प्रतिमा को एक पिअकप में रखकर पूरे सरसौल कस्बा में घुमाया गया । इससे पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर उनसे अगले बरस रिद्धी व सिद्धी सहित फिर से पधारने की प्रार्थना की गई ।
वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । इसके बाद श्री गजानन कल्याण कमेटी के द्वारा मंगलवार को प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया । जिसमें दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका । इस शुभ अवसर पर श्री गजानन कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे ।