
– दिव्यांग बंदियों का चिकित्सीय परीक्षण कर वितरित किए गए दिव्यांगता प्रमाण पत्र
फतेहपुर । जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर एवं अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर भी उपस्थित रहे । सर्वप्रथम कारागार में स्थापित पुस्ताकालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कौशल विकास मिसन के अन्तर्गत चल रहे कार्यकमों की जानकारी ली गयी । कारागार अस्पताल का निरीक्षण किया गया । अस्पताल के वार्ड में भर्ती बंदियों से समस्या के बारे पूँछा गया । जिसमें किसी ने कोई समस्या नही बताई । अस्पताल में सफाई व्यवस्था सही पायी गयी । तत्पश्चात महिला बैरक का निरीक्षण किया गया । महिला बंदियों से समस्या के बारे में पूंछा गया । किसी ने कोई समस्या नहीं बताई । पाकशाला निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सही पायी गयी । बंदियों के लिये भोजन तैयार था । जिसे वितरित किये जाने हेतु रखा गया था । जिसकी गुणवत्ता सही पायी गई । बैरकों व अहातो में सफाई व्यवस्था पर्याप्त पायी गयी । जिला चिकित्सालय फतेहपुर के नेत्र चिकित्सक डॉ० शैलेन्द्र तथा डॉ० दयानन्द आर्थो सर्जन द्वारा बंदी एजाज अहमद पुत्र मीर मोहम्मद रामशंकर पुत्र ब्रिजलाल का परीक्षण कर उन्हे दिव्यांग प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये गये थे ।
उक्त बंदियों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र का वितरण आज जिला न्यायाधीश,जिला मजिस्ट्रेट ,पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया ।
एक जेल एक उत्पाद के अन्तर्गत इस कारागार पर कपड़े के थैले, जो पर्यावरण में सहायक और इकाफेन्डली होगा । निर्मित कराया जा रहा है । जिसकी लॉचिंग आज संयुक्त रूप से तीनों अधिकारियों द्वारा की गयी । जिसकी बिकी शीघ्र ही कारागार के मुख्य द्वार से प्रारम्भ की जायेगी । जिससे बंदी के परिजन मुलाकात हेतु उस थैले का प्रयोग कर सके । थैला 15/- प्रतिनग की दर से बिकीत होगा । जिसमें रू०- 03/- बंदियों को मजदूरी के रूप में दिया जायेगा तथा 10 प्रतिशत अर्थात रू० 1.50/- बंदी कल्याण कोष में जमा किया जायेगा । इसके अतिरिक्त कारागार में निरूद्ध बंदियों की समस्याएं सुनी गई । बैरको में बंदियो और उनके सामानो की तलासी कराई गयी । जिसमें किसी भी बंदी के पास अवांछनीय वस्तु नही पायी गयी । कारागार अधिकारियों को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिये गये । इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो० अकरम खान,जेलर श्री सुरेश चन्द्र,उप जेलर श्री कृपाल सिंह अहिरवार, श्री रविशंकर तिवारी एवं श्रीमती माया सिंह उपस्थित रहे ।