
फतेहपुर । जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर गांव के समीप बड़ी गंगा नहर में एक युवक के शव को ग्रामीणों ने देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकला कर शिनाख्त का प्रयास करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसकी शिनाख्त हो गई ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दरिया मऊ गांव निवासी अमर सिंह के 37 वर्षीय पुत्र कमल सिंह का शव कल ग्रामीणों ने थानां क्षेत्र के रक्षपालपुर गाँव के समीप बड़ी गंगा नहर में पड़ा होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया था । पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास करते हुए शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।
वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के फूफा जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पटेल ने बताया की 24 सितम्बर को वह घर से निकला था । उसके बाद घर नही पहुंचा । जब अज्ञात शव मिलने की जानकारी हुई तो जाकर देखा तो वह कमल सिंह का शव था । अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है । रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को तहरीर दिए जाने की बात कही है ।