
फतेहपुर । जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुर गाँव के बाहर सन्दिग्ध अवस्था मे महुवे के पेड़ पर फाँसी के फन्दे से किशोर का शव लटकता हुआ देख घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है ।
जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के बलवंतपुर गाँव निवासी कैलाश प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार निसाद बीती शाम घर से किसी काम से निकला था । काफी समय बीतने के बाद भी जब वह घर नही पहुंचा तो परिजन उसकी खोज में निकले खोजते हुए जब गाँव के बाहर पहुंचे तो देखा सन्दिग्ध अवस्था मे महुवे के पेड़ पर फाँसी के फन्दे से उसका शव लटका हुआ है ।
फाँसी लगाने की जानकारी परिजनों को हुई तो मृतक के घर मे कोहराम मच गया । घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना की जांच पड़ताल कर रही है । वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई लवकुश ने हत्या की आशंका जाहिर की है ।