
फतेहपुर । जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नरैनी गाँव मे मिठाई की दुकान का कारीगर किसी काम से दुकान के पीछे गया था । तभी वहां छिपे हुए ज़हरीले साँप ने उसको काट लिया । साँप काटने की बात उसने आकर अपने दुकान मालिक को बताई तो तुरंत दुकान मालिक अपने वाहन से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नरवा पर गांव निवासी विनोद कुमार का 30 वर्षीय पुत्र शिवम जो मिठाई कारीगर है । वह कोतवाली क्षेत्र के नरैनी गाँव में स्थित एक मिठाई की दुकान पर मिठाई बनाने का कार्य करता है । वह दुकान के पीछे किसी काम से गया था । तभी वहां छिपे हुए जहरीले सांप ने उसको काट लिया । साँप काटने की बात उसने आकर अपने दुकान मालिक को बताई तो तुरंत दुकान मालिक अपने वाहन से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शिवम को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं ।