
बिन्दकी/फतेहपुर । योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज के प्रेरणा एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित युवाओं की सबसे बड़ी संस्था युवा भारत के आदर्श ओमर को उत्तर प्रदेश पूर्व का सोशल मीडिया राज्य प्रभारी बनाया गया । इसके पहले आदर्श को युवा भारत बिन्दकी के तहसील प्रभारी के साथ जिला कार्यकारिणी में सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे ।
युवा भारत सोशल मीडिया आदर्श ओमर ने इसके लिए केंद्रीय प्रभारी स्वामी संकल्प देव, सह केंद्रीय प्रभारी रामाशीष एवं राज्य प्रभारी बृज मोहन का आभार प्रकट किया । सभी जागृत युवाओं को युवा भारत संगठन से जोड़कर राष्ट्रनिर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना ही युवा भारत संगठन का लक्ष्य है ।