
फतेहपुर । जिला स्टेडियम फतेहपुर में पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र एवम बीएसए फतेहपुर पंकज यादव के नेतृत्व में बनी टीम के बीच क्रिकेट मैच हुआ । BSA फतेहपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेदबाज़ी का निर्णय लिया ।
आशीष मिश्र की अगुआयीं वाली टीम ने पहले खेलते हुए – 144 (12 ओवर में 5 विकेट खोकर) बनाये । रनों के पीछे करते हुए बीएसए फतेहपुर की टीम 132 (12 ओवर में 7 विकेट खोकर) बना सकी । काटे के मुकाबले में आशीष मिश्र की टीम 12 रनों से जीती ।
पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने तीन ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट,रितेश यादव ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए ।
मैन ऑफ द मैच- मुकेश द्विवेदी रहे ।
अंत मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा इस प्रकार के मैच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जन्म देते है ।
पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने एक अच्छे मुकाबले के लिए सभी को बधाई दी ।
मैच में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा डॉ० विवेक शुक्ल के अतिरिक्त अंकित अग्रहरि,सत्येन्द्र शुक्ल,पंकज पासवान आदि खेले ।