
– बड़ा हादसा टला,रोजाना दौड़ रहे कई मानक विहीन स्कूलों के वाहन
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकेवर-बैठका मार्ग पर स्थित सेंट जोसेफ़ स्कूल का स्कूली वाहन ओमनी स्टेट हाइवे पर एक ई-रिक्शा से टकरा गई । जिससे ओमनी में आगे बैठे दो बच्चे गंभीर घायल हो गए व अन्य बच्चों को मामूली चोटें भी आई है । कई बच्चों को वैन के काँच ने छिटकर लहूलुहान कर दिया ।
ओमनी स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रही थी । तभी दूसरी ओर आ रहे ई रिक्शा से टकरा गईं । ओमनी में आगे बैठे यश शुक्ला पुत्र विमल शुक्ला उम्र सात वर्ष निवासी दूबेपुर व देवांश यादव पुत्र वेद यादव उम्र पाँच वर्ष निवासी नारायण दास खेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनका इलाज़ कस्बे में एक निजी चिकित्सक के यहाँ हुआ । साथ ही कुछ अन्य बच्चों को भी हल्की चोटे आयी । जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़ा हादसा होते होते टल गया । ओमनी में दो दर्जन से भी अधिक बच्चे भरे थे । साथ ही विद्यालय की एक शिक्षिका भी वैन में मौजूद थी । घटनास्थल पर ओमनी में ना तो आग बुझाने का यंत्र मौजूद मिला ना ही चालक सीट बेल्ट लगाये था ।
इनसेट –
स्कूलों में मानक विहीन वाहन
देवमई विकास खंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में इसी तरह के मानक विहीन वाहन में रोज बच्चों को भूसा जैसे भर कर ले जाया जाता है । इन वाहनों की ना तो फिटनेस पूरी होंती ना ही कागज । ऐसे मानक विहीन वाहन धडक्के से सड़कों पर बच्चों को लेकर दौड़ लगा रहे है और उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं । जिन पर किसी का ध्यान नही जाता है ना ही इन पर कोई कार्यवाही होती है । जिससे इनके हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है ।