
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के नामामऊ गाँव की एक युवती ने अपने ससुरालजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।
नामामऊ गाँव निवासी बृजभान गुप्ता की पुत्री वंदना का विवाह इसी साल फरवरी माह में विपिन कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी कस्बा लालगंज जिला रायबरेली में हुआ था ।
वंदना का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विपिन, ससुर कृष्ण कुमार ,सास मीरा, ननद मोनिका, देवर सचिन व सुमित सहित सभी लोग कम दहेज़ के लेकर ताना देते थे और दस लाख व तीस ग्राम सोने की अतिरिक्त मांग करने लगे ।
वंदना का कहना है कि जब वह चौथी के कार्यक्रम में अपने मायके आई थी तब उसकी सास मीरा देवी उसके सारे गहने अपने कब्जे में ले लिए थे । इसके बाद ससुराल जाने पर ससुरालजन फिर से दहेज की मांग को लेकर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे । पति विपिन कुमार ने नशीली दवाई पिलाकर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और दहेज की मांग पूरी न करने पर वायरल करने की धमकी भी दी । कुछ समय बाद वंदना गर्भवती हो गई । लेक़िन मारपीट करने के कारण वंदना का गर्भपात हो गया । जिसकी सूचना पर मायके पक्ष के लोग बातचीत करने के लिए पहुंचे तभी पति विपिन के मामा विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर अतिरिक्त दहेज की मांग करो और वंदना की नौकरी छुड़वाने की शर्त पर वापस ससुराल में रखने की बात की रखने की बात की । ससुरालजनों की प्रताड़ना से आजिज आकर वंदना ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के समक्ष शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी ।
थानाध्यक्ष बकेवर राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति सहित साथ ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । कार्यवाही की जा रही है ।