
फतेहपुर । पं० दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान रेशम उद्यम से जुड़े लोगों को दिया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए कल्पना गुप्ता सहायक निदेशक (रेशम) फतेहपुर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय रेशम मंत्री श्री राकेश सचान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में प्रथम बार रेशम निदेशालय उ०प्र० सरकार द्वारा वर्ष 2023 में पं० दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान की शुरूआत की जा रही है ।
सम्मान का उद्देश्य रेशम उत्पादन एवं व्यापार से जुड़े कृषको व्यापारियों संस्थानों डिजाइनर एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित कर नवाचार को बढ़ावा देना है । ताकि रेशम उत्पादन एवं रेशम जनित उत्पादों में प्रदेश अग्रणी बन सके ।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के करमलों द्वारा यह सम्मान इन्द्राधादी प्रतिष्ठान की जुपिटर हॉल में प्रदान किये जायेंगे । सम्मान पं0 दीन दयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान योजना के तहत अलग-अलग सेक्टर से प्रदेश के 16 कृषको/रेशम से जुड़े उद्यमियों को पुरस्कृत किया जायेगा । कृषक/उद्यमी 10 अक्टूबर एक आवेदन कर सकते है ।
पुरस्कार के लिये निर्धारित सेक्टर –
ककून उत्पादन ।
ककून उत्पादन में नवाचार ।
रेशम के फिनिस प्रोडक्ट ।
सर्वोच्च कोया केता, भागा विकाय ।
सर्वाधिक विक्रेता सिल्क फिनिस्ड प्रोडक्ट ।
सर्वोत्तम डिजाइनिंग रेशम निर्मित परिधान ।
सर्वोत्तम डिजाइनिंग रेशम निर्मित अन्य उत्पाद ।
लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड ।
उक्त आठ अलग अलग श्रेणियों में दिये जायेंगे । हर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार धनराशि रू0 50000.00 एवं द्वितीय पुरस्कार धनराशि रू० 25000.00 प्रशसित पत्र एवं प्रतीक चिन्ह समेत प्रदान की जायेगी । आवेदन ऑफ लाइन एव ऑनलाइन माध्यम से 10 अक्टूबर 2023 तक रेशम निदेशालय विश्वास खण्ड गोमतीनगर लखनऊ को भेजे जा सकते हैं । आवेदन फार्म एवं अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें ।