
कानपुर । कानपुर नगर सरस्वती बीएड महाविद्यालय में पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान 137 सीईटीएफ बीएन टीए 39 जीआर (गंगा टास्क फोर्स) एवं नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में सरस्वती बीएड महाविद्यालय में पौधे रोपित किए गए । जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया ।
पौधारोपण के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप ओझा ने उपस्थित सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान स्कूल के छात्रों एवं सेना के जवानों ने फलदार वृक्षो एवं अन्य पौधे को लगाकर परिसर में पूर्व से लगे पेड़ पौधे को संरक्षित करने का संकल्प लिया ।
वही नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर से राम शंकर तिवारी तिवारी ने अपने सम्बोधन में बताया कि इस बढ़ते प्रदूषण के आधुनिक दौर में पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए एवं प्रदूषण को कम करने के लिए व्रक्षारोपण बहुत ही जरूरी है ।
वही सूबेदार समरजीत सिंह ने आधुनिक जीवन मे व्रक्षो के महत्व के बारे में बताया वही सरस्वती बीएड महाविद्यालय की प्राचार्य कोपल गुप्ता ने कहा कि पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक होते एवं जो प्रकृति का श्रृंगार कर स्वच्छ और सुन्दर बनाते हैं । पर्यावरण प्रदूषण के लिए हम सभी जिम्मेदार हैं । दूषित पर्यावरण से कई खतरनाक बीमारियां पैदा होती हैं जिसे रोकने की जरूरत है ।
लोगों को हरे पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने हेतु संदेश दिया गया और उपस्थित सभी से इस ओर कदम बढ़ाने के लिए अपील की गई ।
वही इस कार्यक्रम में गंगा टास्क फोर्स से सूबेदार समरजीत सिंह, नेहरू युवा केन्द्र से राम शंकर तिवारी,प्राचार्य कोपल गुप्ता,मीरा सिंह,शिव औतार सिंह,जितेंद्र दीक्षित,सुरेंद्र कुमार, विजय कुमार,अखिलेश सुधांशु शुक्ला,आशुतोष तिवारी सहित सेना के जवान एवं स्कूल के छात्र उपस्थित रहे ।