
फतेहपुर । रेडक्रोस के सहयोग से जिला चिकित्सालय फतेहपुर में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव की उपस्थिति में स्टाफ़ व शिक्षको ने रक्तदान किया ।
मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रेडक्रोस की ओर से उपस्थित अनुराग श्रीवास्तव को इस पुनीत कार्य मे बेसिक शिक्षा विभाग के बढ़चढकर प्रतिभाग का आश्वासन दिया ।
रक्तदान में डॉ० विवेक शुक्ल,जिला समन्वयक,धनन्जय द्विवेदी ब्लॉक बहुआ,गौरव द्विवेदी ब्लॉक भिटौरा ,प्रशांत सिंह ब्लॉक असोथर एवम,जितेंद्र नाथ ब्लॉक भिटौरा द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त कैम्प में जिला व्ययाम शिक्षक दिलीप सिंह मौजूद रहे ।