
फतेहपुर । राममिलन सिंह परिहार उप कृषि निदेशक फतेहपुर ने बताया कि फसल अवशेष प्रबन्धन अर्न्तगत वर्तमान समय में धान फसल की कटाई प्रारम्भ हो चुकी है । फसल अवशेष/पराली जलाने से रोकथाम हेतु किसानों से पराली दान में लेकर अस्थायी गौशालाओं में भेजी जायेगी ।
अतः जनपद स्तर पर किसानों से पराली संग्रह हेतु श्री सुरेन्द्र चौधरी,वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी एवं विकास कुमार, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी उप कृषि निदेशक कार्यालय को नामित किया जाता है ।
जिनका मोबाइल नम्बर- 7839882347 एवं 7839882342 है । जो किसान भाई पराली गौशाला हेतु दान देना चाहते है । वह उपरोक्त दूरभाष नम्बर पर अवगत करा सकते है । जिसे ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से गौशालाओं में भेजने की व्यवस्था की जायेगी ।