
फतेहपुर । जिले के हुसैनगंज थानां क्षेत्र के गनपतपुर गाँव के समीप पेड़ काटने के विवाद में एक युवक को गाँव निवासियों ने लाठी डंडो व धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल अवस्था मे युवक को परिजन स्थानीय थाने लेकर पहुंच कर पुलिस को लिखित शिकायती प्रर्थना पत्र दिया ।
शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस घायल को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची । जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के गनपत पुर गाँव निवासी राम सजीवन के 30 वर्षीय पुत्र लव कुश ने बताया हमारे जामुन के पेड़ को गाँव निवासी राम सजीवन,लल्लू,राजेश व एक अज्ञात काट रहे थे ।
जानकारी होने पर मौके पर पहुंचा और अपने पेड़ को काटने का विरोध किया तो चारो ने मिलकर लाठी डंडो व धारदार हथियार से मारपीट कर हमको घायल कर दिया । घायल अवस्था मे परिजन लवकुश को स्थानीय थाने लेकर पहुंच कर पुलिस को लिखित शिकायती प्रर्थना पत्र दिया । शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस घायल को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची । जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल का इलाज व मेडिकल कर रहे है ।