
कानपुर में इन दिनों बीजेपी नेताओं की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रहा है । सत्ता के रसूख में भाजपा नेता लोगों के साथ मारपीट कर रहे है । जिनका वीडियो सोशल मीडिया में आए दिन वायरल हो रहे है ।
नरवल थाना क्षेत्र के भगुवाखेड़ा गांव में एक झोपड़ी खाली कराने पहुंचे राज किशोर उर्फ राज साहू को ग्रामीणों ने लात घूसों से पीटा जिसके बाद पीड़ित ने नरवल थाने में शिकायत की है ।
जानकारी के अनुसार नरवल क्षेत्र के कुरियानी गांव निवासी राजकिशोर उर्फ राज साहू भाजयुमो नेता है ।
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे राजकिशोर साहू भगुवा खेड़ागांव की एक जमीन में बने चेतराम की झोपड़ी को खाली कराने पहुंचे थे । इस दौरान भाजपा नेता ने चेतराम से गाली गलौज करने लगे । जिसके बाद आस पास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए । जिसके बाद ग्रामीणों ने भाजपा नेता को लात घूसों से जमकर पीटा । घटना के बाद दोनों पक्षों नरवल थाने पहुंचकर तहरीर दी ।