
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्दिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटकता युवक का शव पाया गया । घटना देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 व पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची घटना की छानबीन में जुट गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के कोडर गांव निवासी वीर यादव का (25) वर्षीय बेटा सुधीर कुमार उर्फ छोटू का गांव के किनारे नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता शव देखा गया । घटना को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी ।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नेफोरेंसिक टीम को बुलाया घटना की जांच पड़ताल में जुट गई । महाराजपुर पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी । जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
इस सम्बंध में महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या बताया जा रहा है । घटना स्थल पर मिले साक्ष्य व पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।