
– संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को समस्याएं हल करने का दिया गया निर्देश
बिन्दकी/फतेहपुर । आज सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भाजपा विधायक तथा एडीएम सहित कई अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी । जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को समस्या हल करने का सख़्त निर्देश दिया गया । कहां गया कि समस्या का निस्तारण कर अवगत भी कराया जाए कोई लापरवाही न की जाए ।
शनिवार को नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा के जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल,अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक,उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे आदि ने फरियादियों की समस्याएं सुनी ।
आज प्राप्त हुई 84 शिकायतों में राजस्व की 42,पुलिस 15, विकास 11,समाज 06 और अन्य 10 रही । वही मौके पर 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष 77 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौप दी गई है और उच्चाधिकारियों ने निर्देशित किया कि तत्काल सभी शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करें ।
संपूर्ण समाधान दिवस में थाना कल्याणपुर क्षेत्र के पहुर गांव निवासी पूर्व सैनिक सीमा सुरक्षा बल नरेंद्र सिंह ने शिकायत किया कि पहुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा खलिहान की जमीन में होटल व मंदिर के रूप में कब्जा कर रखा है । यह भी आरोप लगाया कि इस व्यक्ति ने गांव की प्राथमिक पाठशाला की जमीन पर कारखाना लगाकर कब्जा कर रखा है । पूर्व सैनिक ने अवैध कब्जा हटाने की मांग किया ।
वहीं कोतवाली के कोरईया गांव निवासी राम बहादुर गुप्ता ने शिकायत किया कि गांव का एक व्यक्ति उसका आम का हरा पेड़ कटवा कर लकड़ी अपने घर ले गया है ।
इसी क्रम में जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला मियां टोला निवासी भिखारी जगदीश जगजीवन संतराम मुकेश होरी लाल शंकर उमाशंकर वैदेही देवी पत्नी संतोष आदि ने शिकायत किया कि उनके पट्टा की जमीन पर कब्ज के इरादे से एक व्यक्ति परेशान करता है धमकी देता है ।
वहीं अधिकारियों ने जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया संपूर्ण समाधान दिवस में अमौली विकासखंड के बबई गांव निवासी किसान ब्रह्म दयाल विजय बहादुर शिवदयाल व सरोज आदि ने शिकायत किया कि गांव में 68 बीजी सरकारी नल कूप का बोर फेल हो गया है । जिसके कारण नया बोर होना है । गांव का एक बड़ा कास्तकार निजी स्वार्थ के चलते पुराने नलकूप से 200 मीटर दूर अपने खेतों के समीप नए नलकूप लगवाने की इरादे से सर्वे करवा रहा है ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इससे बाकी किसानों की सैकड़ो बीघा खेती की सिंचाई करने में भारी असुविधा होगी ग्रामीणों ने मांग किया कि पुराने 68 बीजी नलकूप से 25 मीटर से लेकर 100 मीटर के अंदर नलकूप लगाया जाए जिसके चलते किसान जमीन देने को भी तैयार है । अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर विधायक जहानाबाद माननीय राजेन्द्र सिंह पटेल, एडीएम विनय कुमार पाठक,उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे,नायब तहसीलदार रवि प्रजापति,रचना यादव के अलावा सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।