
बिन्दकी/फतेहपुर । आज सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भाजपा विधायक तथा एडीएम सहित कई अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी ।
वही एक ऐसा मामला आया जिसमे शिकायतकर्ता शांती स्वरूप वर्मा पुत्र स्व० राम प्रसाद वर्मा ग्राम आजमपुर गढ़वा का कहना है कि उक्त गाटा सं० 563 के सह खातेदार है बगल में सार्वजनिक नाली एवं 2 मी० का चकमार्ग है । जिस पर ग्राम प्रधान आशीष वर्मा उर्फ दीपू वर्मा जबरियन नाली तोड़कर 2 मी० के बजाय 4 मी० की पुरायी करा रहा है । जिससे उक्त चकमार्ग के पुरायी से गाटा सं० 563 में की जा रही है । जिससे फसल व भूमि का नुकसान हो रहा है ।
ग्राम प्रधान जबरियन पुराई कार्य करा रहा है । उसने इस प्रकरण के सम्बन्ध मे 02 सितम्बर 2023 को प्रार्थना पत्र दिया है । जिससे रा०नि० ने मौके में जा कर ग्राम प्रधान को 4 मी० के बजाय 2 मी० के चकमार्ग की पुराई कराने के लिए कहा तथा 2 मी० चकमार्ग पर निशान भी लगवाये थे । इसके बाद भी ग्राम प्रधान अपनी निजी स्वार्थवश मनमाने तरीके से नाली सहित 4 मी० के मार्ग का निर्माण करा रहा है ।
जबकि गाटा सं0 552/0.0420 हे० के चकमार्ग व् गाटा सं 553/0.0320 हे० नाली दर्ज कागजात है । किन्तु ग्राम प्रधान आशीष वर्मा द्वारा चकमार्ग व नाली में चकमार्ग की पुराई गलत तरीके से टेडी मेडी करा दिया है । जबकि राजस्व भूचित्र में चकमार्ग पश्चिम से पूरब सीधा है । खजुहा और जिसकी पश्चिमी भुजा अमौली मार्ग से 45 मी० व पूर्वी भुजा अमौली – खजुहा मार्ग से 98 मीटर है । परन्तु निर्माण करता द्वारा अमौली खजुहा चकमार्ग से पश्चिमी भुजा 55 मी० तथा पूर्वी भुजा 110 मी० पर निर्माण कराया जा रहा है । जो कि भू चित्र की वीपरीत है । जिससे बहुत समस्या जन्म ले रही हैं ।
भू चित्र में अंकित चकमार्ग भू चित्र के अनुरूप निर्माण कराने , सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने पर रिकवरी करने का आदेश, दंडात्मक कार्यवाही तथा खेत में रखा हुआ । इंटर लाकिंग ईट व नाली निर्माण ईट हटवाने की कानूनी कार्यवाही की जाए । जिससे वह अपने खेत पे फसल की बुवाई जुताई करा सके ।