
कानपुर । कर्नाटक राज्य के बैंगलोर में 8 से 14 अक्टूबर तक सात दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है । जिसमें प्रदेश के 58000 ग्राम प्रधानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 ग्राम प्रधानों को विशेष प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है । काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाए…
ये चंद लाइनें कानपुर जिले के नरवल तहसील के सुंहैला ग्राम पंचायत के युवा ग्राम प्रधान राहुल कुमार पर सटीक बैठती है। विकास खण्ड सरसौल के सुंहैला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को उत्कृष्ट कार्य करने पर शासन की ओर से सात दिवसीय एक्सपोजर विजिट का मौका मिला है ।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के ग्राम प्रधानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों में सुंहैला गांव के ग्राम प्रधान राहुल कुमार का भी नाम शामिल है । जिन्होंने न केवल उत्कृष्ट कार्य किया है । बल्कि गांव का विकास करने में कोर कसर नहीं छोड़ा है । जिस पर इन्हें इनाम स्वरूप बैंगलोर भेजा जा रहा है ।
बताते चलें कि सरसौल ब्लाक के सुंहैला गांव के ग्राम प्रधान राहुल कुमार एक युवा नेता हैं । उनकी सोच भी बिल्कुल नई है । राहुल कुमार ग्राम प्रधान बनने के बाद जो सपना सोचा था । उसको साकार करने में तन मन धन से लगे हुए है । पंचायती राज विभाग की ओर से प्रदेश भर के 22 प्रधानों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशिक्षण के लिए 8 अक्टूबर दिन रविवार को हवाई जहाज से बैंगलोर भेजा जाएगा ।
यह प्रशिक्षण 8 से 14 अक्टूबर तक कर्नाटक राज्य(बैंगलोर) में सात दिवसीय एक्सपोजर विजिट हेतु प्रधानों को सम्मिलित होना है ।