
सरसौल/कानपुर । निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राज निषाद का आज अपने गृह जनपद में प्रथम आगमन हुआ । जिनका स्वागत जाजमऊ चेक पोस्ट प्रवेश द्वार रामादेवी कानपुर नगर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया । जाजमऊ चेक पोस्ट के बाद रास्ते में कई जगह स्वागत किया गया । साथ ही दिबियापुर, सरसौल पहुंच कर हजारों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और निषाद पार्टी के समर्थकों से भेंट कर संबोधित किया ।
साथ ही पार्टी द्वारा नव नियुक्त संगठन जिला अध्यक्ष नार सिंह निषाद,आरएनईपी जिला अध्यक्ष वीर सिंह निषाद,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशुन निषाद,कैलाश निषाद आईटी जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक वीर पाल निषाद का भी भव्य स्वागत सम्मान हुआ । वहीं दिनेश निषाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे ।