
फतेहपुर । उप कृषि निदेशक फतेहपुर ने बताया कि पीएम किसान की 15वीं किस्त हेतु ई०के०वाई०सी० पूर्ण, भूलेख अंकन एवं बैंक खाते की आधार सीडिंग किया जाना अनिवार्य है ।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर ई०के०वाई०सी० पूर्ण किया जा रहा है । ई०के०वाई०सी० न कराने की स्थिति में आगामी किस्तों का भुगतान भारत सरकार द्वारा नहीं किया जायेगा ।
कृपया अपनी ई० केवाईसी जन सेवा केन्द्र, स्वयं के मोबाईल एप्प पर फेशियल ई०के०वाई०सी० के माध्यम से अथवा कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा जनपदीय उप कृषि निदेशक कार्यालय,कृषि भवन लखनऊ बाईपास फतेहपुर पर हेल्प डेस्क से सम्पर्क कर ई०के०वाई०सी० पूर्ण करा सकते हैं ।