
कानपुर । कानपुर में धूमधाम से “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” मनाया गया । बुधवार को नरवल के बौसर स्थित उषा पापुलर विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम में बालिकाओं ने बालिका दिवस पर प्रेरणामयी वक्तव्य प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने आज के समय में लड़कियों के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहीं । आज वे बैंक,कोर्ट,अस्पताल, रेलवे स्टेशन,हवाई जहाज, पुलिस आदि सेवाओं में अपना योगदान दे रही हैं । रक्षा के क्षेत्र में तीनों सेनाओं में लड़कियां अग्रणी हैं । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
शिक्षिका स्वप्निल विद्यार्थी ने कहा कि यह दिन लड़कियों की आवाज को बुलंद करने के लिए मनाया जाता है । ताकि लोगों तक ओर हर घर तक यह आवाज पहुंच सके कि बेटी कुदरत का एक उपहार है और इसको सम्मान देना चाहिए । जो बेटी को पहचान देते हैं । वहीं माता-पिता महान होते हैं ।
उन्होंने कहा कि अगर हमने अपने देश की नींव को मजबूत बनाना है तो हर माता-पिता को चाहिए कि वह अपनी बेटी को पढ़ाएं ।
इस अवसर पर एस एस प्रजापति,राजू सर,विपिन सर,कपिल ,शिवांगी कुशवाहा,वैशाली,सोनम, दिक्षा, सीमा समेत सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहीं ।