
– डाॅ. भीमराव अम्बेडकर व सरदार वल्लभ भाई पटेल को माल्यार्पण कर किया गया नमन
फतेहपुर । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उत्तरप्रदेश सरकार असीम अरुण ,सांसद /राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास, भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल,विधायक अयाहशाह विकास गुप्ता ,भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल,जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती,पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने अम्बेडकर पार्क में स्थापित भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी एवं महात्मा बुद्ध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया ।
तत्पश्चात लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल (प्रेक्षा गृह) में समाज कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, जिला उद्योग विभाग,मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, महिला कल्याण,रेशम,कृषि,कौशल विकास,लीडबैंक,राष्ट्रीय आजीविका मिशन,खादी एवं ग्रामोद्योग,उद्यान, डिक्की (श्रीनय टेक्सटाइल प्रा0लि0 सौरा) आदि विभागो की लगी प्रदर्शनी का राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार असीम अरुण,सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास,भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति,विधायकगणो ने फीता काटकर शुभारम्भ किया और प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन किया ।
अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्व0 जय प्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण विद्यालय खासमऊ खागा के बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले 05 छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य नवाचार और तकनीक शिक्षा पर आधारित है, जिसके पास नवाचार का भण्डारण है आने वाला समय उसी का है नवाचार और रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से हम न सिर्फ स्वयं स्वावलंबी बनते हैं । बल्कि रोजगार का सृजन भी करते हैं । समाज कल्याण विभाग द्वारा रोजगार व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘अमृत काल में सहभागिता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमे छात्र/छात्राओं को भविष्य में अपना लक्ष्य हासिल करने में आसानी होगी । इसके लिए सरकार कटिबद्ध है । हमारी डबल इंजन की सरकार छात्र/छात्राओं ने जो सपने देखे है । उनको साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को उद्यमिता से जोड़ते हुए रोजगारपरक बनाने हेतु लगातार कार्य कर रही है । केंद्र व राज्य सरकार मिलकर कई रोजगारपरक योजनाएं संचालित कर रही हैं ताकि आज़ादी के इस अमृत काल में कोई पीछे न रहे ।
सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास, भारत सरकार ने कहा कि अमृत काल के सहभागिता के पावन अवसर पर दोआबा की धरती पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का स्वागत है उन्होंने जनपदवासियों को आगामी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने कहा फतेहपुर जनपद पौराणिक,आध्यात्मिक,ऐतिहासिक ,वीर गाथा आदि के लिए जाना जाता है । हमारी सरकार में दबे,कुचले,शोषित समाज के व्यक्तियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है,इसको ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है । जिसका परिणाम धरातल में देखने को मिल रहा है । वर्ष 2014 से काफी प्रयासों से फतेहपुर का दिन प्रतिदिन विकास हो रहा है । जिसका परिवर्तन स्पष्ट धरातल पर दिखाई दे रहा है । इसके क्रम में जनपद फतेहपुर में रु0 29336.63 लाख की लागत से सीवरेज एंड सीवेज ट्रीटमेंट स्कीम के तहत सीवर लाइन का निर्माण कार्य कराया जायेगा जिससे कि शहर साफ सुथरा होगा। कार्य तीन फेजो में किया जायेगा । प्रथम फेज के कार्य की स्वीकृति कैबिनेट से हो गई है । उन्होंने कहा कि विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है । जल्द से जल्द कार्य शुरू हो जाएगा । उन्होंने कहा कि मोदी व योगी युग में परंपरागत कारीगरों को उनके हुनर का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा रहे है और कौशल विकास से प्रशिक्षण लेकर अपना भविष्य संवार रहे है । प्रशिक्षित होकर काम देने वाले बने । यह संविधान की देन है व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के सपने को साकार करने वाली बात है ।
मा० विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने को साकार हमारी डबल इंजन की सरकार कर रही है । समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प और सौंद्रीयकरण कराया गया है और स्कूलों की सूरत बदलने का कार्य हुआ है । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में रु0 51 हजार रुपए दिए जाते है । जिसमे रु0 35 हजार नगद दिए जाते है और शेष में समान दिया जाता है । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में स्वयं सहायता समूह में महिलाओ को जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है । सरकार हर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन विकास कर रही है ।
विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि समाज कल्याण के माध्यम से अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है । छात्र/छात्राओं के लक्ष्य को साकार करने के लिए सरकार दिन प्रतिदिन कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार द्वारा विभिन्न विभागो की योजनाएं जनता के द्वार तक पहुंचाने का कार्य कर रही है । जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है । जैसे वृद्धा,निराश्रित, दिव्यांग,पारिवारिक लाभ योजना । सरकार में युवाओं का भविष्य सुरक्षित है । युवा मेहनत करे और आगे बढ़े । हमारी सरकार बिना भेद भाव के सभी वर्गों का सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ कार्य कर रही है ।
विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार कोई भी योजना बनाती है तो उसका विजन लेकर काम करती है । जिससे कि योजना से नागरिकों को कैसे लाभान्वित कर आत्मनिर्भर बनाया जाय । हमारी सरकार में स्वच्छ वातावरण व दुरुस्त कानून व्यवस्था मिलने से दिन प्रति दिन उद्योग स्थापित हो रहे है जिससे कि सभी को रोजगार मिल सकेगा । प्रदेश में 75 जनपदों में युवाओं को कौशल विकास से हुनर देकर रोजगार दिया जा रहा है । भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के समरसता के सपने को साकार कर रही है । प्रदेश में पहले बेरोजगारी 18 प्रतिशत थी जो अब घटकर 03 प्रतिशत रह गई हैं । वर्ष 2014 से देश प्रदेश में विकास के परिवर्तन की लहर धरातल में देखने को मिल रही है ।
पूर्व विधायक/राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अमृत महोत्सव समाप्त होने बाद हम अमृत काल में आ गए है । अमृत काल का उद्देश्य है । भारत को विश्वगुरु बनाना है । इसके लिए हम अपने बच्चो और बच्चियों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार रोजगार,उद्यमिता, कृषि के साथ जोड़ रही है। जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते है । सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा । लक्ष्य पाने के लिए नियमबद्ध तरीके से मेहनत करके लक्ष्य को हासिल करे कोई शार्टकट रास्ता न अपनाएं ।
भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि हमारी सरकार नीचे तबके के लोगो को उठाने का कार्य कर रही है । जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि अंतिम व्यक्ति का भी उदय हो तभी विकास संभव है । स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाकर अभूतपूर्व कार्य किए है । हमारी माताएं बहनें जो लकड़ी कंडे में जो खाना बनाती थी तो आंसू निकलते थे । उन्हीं आंसुओं को पोछने का कार्य उज्जवला योजना चलाकर किया है ।
अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अभिजीत भारती ने कहा कि जब से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण जी ने समाज कल्याण का बागडोर संभाली है । तब से योजनाओं की गति दो गुनी हो गई है जो निरंतर बढ़ रही है । हम सब योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।
समाज कल्याण विभाग मुख्यालय से आये उप निदेशक व अन्य अधिकारियों ने विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी जिले के युवाओं को प्रदान की गई ।
इस मौके पर सिडबी,बैंक, जिला उद्योग केंद्र, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारीयों ने नागरिकों को रोजगार व उद्यमिता के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम में ऐसे सफल उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया । जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर खुद को स्वावलंबी बनाते हुए दूसरों को भी रोजगार प्रदान किया है । इस मौके पर नागरिकों को उनके पसंद के रोजगार कार्यक्रम में पंजीकरण कर उद्यम संचालित करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की जानकारी बैंकों द्वारा प्रदान की गयी ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती इंदुमती,पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह,मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, कुंवर शशांक अध्यक्ष डिक्की,जिलासमाज कल्याण अधिकारी अविनाश कुमार यादव,जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सुश्री शालिनी यादव,जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, जिला सूचना अधिकारी आर एस वर्मा,जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित श्री देवराज धाकड़े,अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र/छात्राओं सहित उद्यमी उपस्थित रहे ।