
कानपुर : थाना महाराजपुर क्षेत्र के (के.आई.टी) कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कुलगांव मोड़ के पास से पिकअप नंबर UP15 CT 0031 से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 102 पेटियों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
एक पिकअप नंबर UP15, CT 0031 से हरियाणा से चल कर झारखण्ड जा रही थी । मुखबिर की सटीक सूचना मिलने पर एसटीएफ व महराजपुर पुलिस ने घेराबंदी कर कुलगांव मोड़ स्थित के आइ टी शिक्षण संस्थान के पास से पिकअप को चेक किया तो एक एयर रिसीवर टैंक के अंदर हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा में पेटियां बरामद की गई तथा मौके पर दो अभियुक्त फिरोज पुत्र अब्दुल रहीम उम्र 55 वर्ष निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद एटा,2 सत्यवान पुत्र रामचंद्र उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम खनक थाना तोशान जिला भिवानी हरियाणा को अपनी हिरासत में लेकर थाना महाराजपुर पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर रही है ।
अभियुक्तों के पास दो फर्जी ई वे बिल व 2 फर्जी बिल्टी,दो मोबाइल फोन नगद 16 सो रुपए बरामद हुए ।
गिरफ्तार करने में एसटीएफ की टीम थाना महाराजपुर को आबकारी विभाग उपस्थित रहे ।