
फतेहपुर : अगली 05 अगस्त को अन्न महोत्सव आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिये अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि अधिकारीगण आपस मे समन्वॉय बनाकर स्थल का चयन व साफ- सफाई,बैठने की व्यवस्था,सजावट,टी०वी० अधिकारी/कर्मचारियों के डयूटी चार्ट तैयार कर ले ।
प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत समाज के निर्धन व्यक्तियो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 से आच्छादित लाभार्थियों 05 किलो ग्राम प्रति खाद्यान्न निःशुल्क वितरण कराया जाना है योजना का लाभ प्रत्येक वास्तविक लाभार्थी को प्राप्त हो । इसी क्रम में प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 05 अगस्त को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सवांद स्थापित करेगे ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी/प्रशिक्षु आईएएस निधि बंसल,नवनीत सेहरा,डीसी मनरेगा,डीपीओ,डीपीआरओ सहित खंण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।