
– धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई तो होगी त्वरित कार्रवाई
– मित्र के रूप में नजर आएगी पुलिस
बिन्दकी/फतेहपुर । नवागंतुक कोतवाली बिन्दकी के प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने कहा है कि अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा और सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले तत्वों पर कठोरतम करवाई अमल में लाई जाएगी ।
कोतवाली बिन्दकी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए तारकेश्वर राय ने कहा कि अपराध पर अकुंश लगाना और अपराधी तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण करना प्राथमिकता होगी । त्योहारी सीजन को देखते हुए त्योहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने में जन सहयोग अपेक्षित है । संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की अफवाह उड़ाने वाले लोगो पर लगाम लगाया जाएगा । धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों और फरियादियों से वह सीधा संवाद स्थापित करेंगे और उन्हें त्वरित एवं विधि मान्य न्याय दिलाने में तत्परता दिखाएंगे । पुलिस की छवि एक मित्र पुलिस की होगी । उन्होंने क्षेत्रीय लोगों व पत्रकारों से भी सहयोग की अपील की और कहा कि यदि किसी अपराध की सूचना किसी को भी प्राप्त हो तो वह सीधे उनसे बता सकता है ।जिस पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी और उसका नाम और पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा ।
उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों में शांति समिति की बैठक आहूत कर धार्मिक कार्यक्रमों की समीक्षा भी समय समय पर की जाएगी ।