
– अधिकारियों ने सुरक्षा का दिलाया भरोसा
– भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की गई
बिन्दकी/फतेहपुर । उपजिलाधिकारी बिन्दकी,पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में बिन्दकी कस्बे में पैदल मार्च निकाला गया । जो कस्बे के मुख्य मार्गो में घूमा और मार्च के दौरान लोगों से शांति व्यवस्था अमन चैन बनाए रखने की अपील की साथ में आगामी त्यौहार में आपसी भाई चारे से मनाने की भी अपील की गई ।
शुक्रवार को नगर के कोतवाली परिसर से उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया । पैदल मार्च कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर मुगल रोड खजुहा चौराहा मेन बाजार, फाटक बाजार,बजाजा गली,किराना गली होते हुए गांधी चौराहा पहुंचा ।
गांधी चौराहे से मार्च तहसील रोड,ललौली चौराहा,मुगल रोड होते हुए कोतवाली परिसर में समाप्त हुआ । मार्च के दौरान जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था । उन्हें हटाने की हिदायत दी गई । इसके अलावा आगामी दशहरा त्योहार को लेकर लोगों के हिदायत दी गई की सभी लोग आपसी भाई चारा से त्योहार मनाएं किसी प्रकार का कोई घटना न होने पाए कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए ।
इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडे,सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम, सब इंस्पेक्टर केसरी सिंह, महेंद्र मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।