
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर विद्युत उपकेंद्र में रात्रि कालीन बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता संकट से गुजर रहे हैं ।
नजर आ रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना हैं कि दिन में भी बिजली सप्लाई बाधित रहती है । लेकिन जैसे ही शाम होती है बिजली के नखरे शुरू हो जाते हैं । बिजली आएगी कि नहीं कहना यहां के कर्मचारियों के बस की बात नहीं है । क्योंकि कि वर्तमान में बिजली आपूर्ति का कोई भी रोस्टर प्रभावी नहीं रहता । कर्मचारियों की मानें तो प्रदेश के कई ग्रिड तकनीकी खामियों का शिकार है इसलिए आपूर्ति में दिक्कत है । प्रायः ऊपर से ही बिजली की सप्लाई नहीं आती है । ऐसे में बिजली घर भी अंधेरे के साए में रहता है । बिजली आपूर्ति में बाधा से बच्चों की पढ़ाई व घरेलू कार्य प्रभावित होते हैं ।
बकेवर विद्युत उपकेंद्र 33/11के अवर अभियंता रामनरायण यादव का कहना हैं कि जहानाबाद से सप्लाई कटौती होती है । जहानाबाद विद्युत उपकेंद्र से जितनी बिजली मिलती है ।आपूर्ति की जाती है । प्रदेश सरकार द्वारा बिजली आपूर्ति के जो दावे किए जा रहे हैं उन पर ग्रहण लगा हुआ है बिजली आपूर्ति में चल रही गड़बड़ी को लेकर क्षेत्र के उपभोक्ताओं में रोष है । उन्होंने जिलाधिकारी से बिजली आपूर्ति सरकार द्वारा घोषित रोस्टर के मुताबिक कराए जाने की मांग की है ।