
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियां रद्द करने का उनका फ़ैसला हार के लिए एक बहाना है ।
राहुल गांधी ने कहा था कि वे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से पश्चिम बंगाल में अपना प्रचार कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं ।
मोदी सरकार में क़ानून और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री ने ममता बनर्जी की सरकार का असली चेहरा अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण है ।
राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से दूरी बनाने के निर्णय पर उन्होंने कहा, “ये एक बहाना है क्योंकि कप्तान ने देख लिया है कि उसका जहाज डूब रहा है “
बड़ी चुनावी रैलियों के सुपरस्प्रेडर बनने से जुड़ी चिंताओं पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार इस पर रोकथाम के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है ।
उन्होंने कहा, “कोविड से जुड़े प्रबंधन पर तृणमूल कांग्रेस बहुत कुछ कह रही है ।
प्रधानमंत्री ने कोरोना पर मुख्यमंत्रियों की जो बैठक बुलाई थी, क्या ममता जी उसमें शरीक हुई थीं । इसका जवाब है, नहीं ।”
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “चुनाव कराना निर्वाचन आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी है । निर्वाचन आयोग ने जो भी दिशानिर्देश जारी किए हैं, हम उसका पालन करेंगे । बिहार में भी कोरोना महामारी के बीच ही चुनाव हुए थे । चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी बातों पर फैसले लेने का हक केवल निर्वाचन आयोग का होता है ।”
उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्यों की ज़रूरत को पूरा करने में केंद्र सरकार की तरफ़ से कोई भी भेदभाव नहीं हो रहा है ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में ये आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑक्सीजन का कोटा अन्य राज्यों को दिया जा रहा है ।