
रासायनिक उर्वरक बनाने वाली सहकारी कंपनी इफको ने सोमवार को बताया कि वह देश के तीन राज्यों में ऑक्सीजन के चार प्लांट लगाएगी ।
कंपनी के अनुसार, 30 करोड़ रुपये की लागत से वह उत्तर प्रदेश, गुजरात और ओडिशा में मेडिकल ऑक्सीजन के चार संयंत्र लगाएगी ।
कंपनी ने ये भी बताया है कि ये सभी संयंत्र केवल 15 दिनों में ही काम करना शुरू कर देंगे । इससे अस्पतालों को मुफ़्त में ऑक्सीजन की सप्लाई दी जाएगी ।
कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक़, ये चार संयंत्र उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर, गुजरात के कलोल और ओडिशा के पारादीप में लगाए जाएंगे ।
इस बारे में आदेश पहले दे दिए गए हैं. सामानों की ढुलाई, उसे लगाने और काम शुरू करने में 15 लग जाएंगे । केवल इस परियोजना के लिए टीम लगायी गई है ।
देश की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने इन संयंत्रों को जल्द से जल्द शुरू करने का भरोसा दिया है ।
इससे पहले रविवार की रात को इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यूएस अवस्थी ने एलान किया था कि उनकी कंपनी गुजरात के कलोल में 200 क्यूबिकमीटर प्रति घंटे ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट लगाएगी ।
उनकी कंपनी 47 लीटर के सिलिंडर में अस्पतालों को मुफ़्त में ऑक्सीजन सप्लाई करेगी । हालांकि इसके लिए अस्पतालों को सिलिंडर अपनी ओर से देनी होगी ।
यदि कोई कंपनी का सिलिंडर ले जाता है तो बदले में अस्पताल को सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी ।
देश में कोरोना के संक्रमितों के रोजाना का आंकड़ा दो लाख के पार जाते ही देश के अस्पतालों में बेड की कमी के साथ ऑक्सीजन की भी कमी हो गई है ।
देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन के अभाव में मरीज़ों के मरने की ख़बरें आ रही हैं ।