
ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत का दौरा रद्द कर दिया है ।
ब्रितानी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि बोरिस जॉनसन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आख़िर में बातचीत करेंगे और साल के आख़िर में दोनों नेताओं की रूबरू मुलाक़ात होगी ।
बोरिस जॉनसन पहले जनवरी में भारत आने वाले थे. उन्हें भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ख़ास मेहमान की हैसियत से बुलाया था लेकिन उस समय ब्रिटेन में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी जिसके कारण जॉनसन नहीं आ सके थे ।
ब्रितानी सरकार को उम्मीद थी कि अप्रैल में होने वाले दौरे के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा ।
लेकिन भारत में कोरोना के नए वैरियंट के बढ़ते प्रकोप के कारण ब्रिटेन में कुछ लोगों ने कहा था कि बोरिस जॉनसन को इस समय भारत नहीं जाना चाहिए ।
रविवार को लेबर पार्टी के नेता स्टीव रीड ने स्काई न्यूज़ को कहा था, ”मुझे समझ में नहीं आरहा है कि आख़िर प्रधानमंत्री (बोरिस जॉनसन) भारत सरकार से अपनी बातचीत ज़ूम पर क्यों नहीं कर सकते हैं ?’