

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कहा है कि ‘कोरोना वॉरियर्स’ को 24 अप्रैल के बाद से नई बीमा पॉलिसी दी जाएगी । कई जगहों से ख़बरें आ रही थीं कि डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर परेशान हैं क्योंकि सरकार द्वारा दी गई पॉलिसी की अवधि 24 अप्रैल को ख़त्म हो जाएगी ।
पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद सभी हेल्थकेयर वर्कर्स को 50 लाख की बीमा पॉलिसी दी गई थी ।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सोमवार को जारी किए एक बयान में कहा गया है कि “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा मार्च 2020 को की गई थी,ये सुनिश्चित करने के लिए कि कोविड-19 के कारण किसी स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ कुछ प्रतिकूल हो जाए, तो उनके परिवार का ख़्याल रखा जा सकेगा । इसके अंतर्गत 50 लाख का बीमा कवर दिया गया था ।”
“बीमा कंपनी द्वारा अब तक 287 दावों का भुगतान किया गया है । इस योजना ने कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक भूमिका निभाई है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत वॉरियर्स की बीमा पॉलिसी 24 अप्रैल 2021 तक जारी रहेगी, उसके बाद कोविड वॉरियर्स के लिए एक नई बीमा पॉलिसी प्रभावी हो जाएगी ।”
हालांकि इस बयान से ये साफ़ नहीं है कि नया बीमा कितने की होगा और नई पॉलिसी वर्तमान पॉलिसी से कितनी अलग होगी ।