
फतेहपुर । आज मिशन शक्ति फेस 4 अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय असोथर की बालिकाओं द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव एवम एस ओ असोथर प्रमोद मौर्य के साथ वार्ता करने का अवसर प्रदान किया गया । विभिन्न मुद्दों पर बालिकाओं ने मुखर होकर प्रश्न पूछे ।
इस दौरान विद्यालय की वार्डन शैल कुमारी भी उपस्थित रही ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने मिशन शक्ति फेज़ 4 हेतु 18 अक्टूबर 2023 को समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन को विद्यालय में गठित मीना मंच बलीकाओं को स्थानीय थाने /डाकघर /अथवा बैंक आदि में एक्सपोजर विजिट कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।