
फतेहपुर । एक महीने के बच्चे के लिए सर्व फार ह्यूमेनिटी संस्था के सदस्य रचित ने रक्तदान किया । जिले के प्राइवेट अस्पताल जे के चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती हैदर अली पुत्र वारिस अली निवासी हथगाम जिला फतेहपुर है बच्चे को सास लेने में दिक्कत व रक्त,प्लेटलेट्स की कमी कारण डॉक्टर ने बच्चे को 100 एमएलए पॉजिटिव ताजे रक्त की आवश्यकता बताई जिस कारण बच्चे के पिता वारिस अली काफी परेशान थे ।
सर्व फार ह्यूमैनिटी फतेहपुर टीम को सूचना मिलते ही टीम ने देर न करते हुए केस को वेरिफाई कर सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया । ग्रुप में केस देखते ही रचित साहू जो कि पीलू तले फतेहपुर निवासी है रक्तदान के लिए तैयार हो गए और तुरंत आभा रक्तकेन्द्र पहुचकर बच्चे के लिए अपना दसवा रक्तदान किया ।
टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी की सेवा भाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार बच्चे के चाचा मो हुसैन ने रक्तदान किया जिससे टीम आगे भी किसी जरूरतमंद की मदद कर सके इस मौके पर टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व आभा रक्तकेन्द्र से सनद त्रिपाठी,श्याम तिवारी,शैलू उपस्थित रहे ।