
फतेहपुर /बिन्दकी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को निशुल्क राशन वितरण की किट बांटी गई क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल ने आयोजित एक कार्यक्रम में कई लोगों को निशुल्क राशन वितरण की किट प्रदान किया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम लाभकारी योजनाएं जनता के लिए संचालित हैं और लगातार जनता को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी लाभकारी योजनाएं जनता के लिए बनी है जनता को निश्चित रूप से उन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा,एआरओ मनोज कुमार उत्तम,आपूर्ति निरीक्षक सिद्धांत कुमार ,भाजपा नेता रोहित कश्यप प्रतीक शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने मलवां ब्लाक क्षेत्र के मौहार गांव तथा पहरवापुर गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लोगों को निशुल्क राशन वितरण की किट प्रदान किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार लगातार जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले चुनाव में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी । वही खजुहा ब्लाक क्षेत्र के अमेंना गांव में खजुहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह उत्तम तथा ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह पटेल उर्फ पिंटू ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत एक सैकड़ा लोगों को निशुल्क राशन वितरण किया ।
इस मौके पर खजुहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि यह सरकार की बेहतर योजना है और सभी को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए इस योजना के अंतर्गत सभी को राशन किट उपलब्ध कराई जाएगी ।