
फतेहपुर : कल 6 अगस्त को जनपद में सम्पन्न होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन कराने के दृष्टिगत तहसील खागा के शुकदेव इण्टर कॉलेज,कमला बालिका इण्टर कॉलेज का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे,पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया ।
उन्होंने कालेजो में पहुचकर कक्षों की खिड़की,प्रकाश व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरा,फर्नीचर आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया ।
केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए,पीने का पानी,साफ सुथरा शौचालय (पुरुष/महिला),जनरेटर आदि व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित को दिए ।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की समस्या न हो । अभ्यर्थियों की तलासी,प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड/पैन कार्ड व अन्य कोई आईडी प्रूफ जांच कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाय ।
परीक्षा केन्द्रों में लागये गए अधिकारियों/ कर्मचारियों आईडी कार्ड जारी करवाये । परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता की मौके पर जांच की और कहा कि सभी कैमरों जोड़ कर सर्वर रूम स्थापित होंने चाहिए । जिससे कि चल रही परीक्षा के परस्पर मांटिरिंरिग की जा सके,आपसी समन्वॉय बनाकर अधिकारी नियमानुसार नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये । सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाय,परीक्षा केंद्रों में जिनकी डयूटी लगी है । वे अनुपस्थिति नहीं रहेंगे अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही के लिए तैयार रहे । परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वाच व आपत्तिजनक सामग्री पूर्ण वर्जित है । परीक्षा प्रारंम्भ होने के 30 मिनट पूर्व ही प्रवेश दिया जाय । परीक्षा प्रांरभ होने के 10 मिनट के बाद से परीक्षा पूर्ण समाप्ति के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष के बाहर निकलने दिया जाय ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा आशीष सिंह,प्रधानाचार्य सहित संबंधित उपस्थित रहे ।